WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now
 

boAt Lunar Pro LTE Smartwatch लॉन्च, फोन के बिना कर पाएंगे बात जाने फीचर और कीमत

boAt Lunar Pro LTE Price: बोट ने अपनी एक और नई स्मार्ट वॉच भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है boAt Lunar Pro LTE एकमात्र ऐसी स्मार्ट वॉच है जो e-Sim को सपोर्ट करती है योर स्मार्ट वॉच बिल्डिंग GPS के साथ आता है 100 से भी ज्यादा क्लाउड वॉच फेस इस स्मार्ट वॉच में दिए गए हैं लिए विस्तार से जानते हैं मिलने वाले फीचर और कीमत के बारे में।

boAt Lunar Pro LTE Price

e-Sim कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस स्मार्ट वॉच की कीमत ₹21,999 है लेकिन लॉन्च के साथ ही इस स्मार्ट वॉच में 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद या स्मार्ट वॉच सिर्फ ₹10,999 में मिल रहा है, और अगर आप इसे बोर्ड के ऑफिशल साइट से खरीदते हैं तो आप कोई और स्मार्ट वॉच सिर्फ ₹9,999 मैं मिल जाएगा। इस स्मार्ट वॉच को आप फ्लिपकार्ट और वोट के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

boAt Lunar Pro LTE
boAt Lunar Pro LTE e sim

boAt Lunar Pro LTE फीचर और स्पेसिफिकेशन

भारत की पहली स्मार्ट वॉच जो LTE सपोर्ट के साथ आता है आप जिसमें आप बिना स्मार्टफोन कनेक्ट के ही इस स्मार्टवॉच से कॉल या एसएमएस कर सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में GPS का सपोर्ट दिया गया है। योर स्मार्ट वॉच IP68 दस्त और वाटर रेसिस्टेंट है।

यह स्मार्ट वॉच प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ आता है जिसमें 3.53 सेंटीमीटर AMOLED डिस्प्ले दी गई है इस स्मार्ट वॉच के डिस्प्ले का रेगुलेशन 454 x 454 पिक्सल है। इस स्मार्ट वॉच के डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 nits तक है। ऑलवेज ऑन डिस्पले और Wake Gesture जैसे फीचर को यह स्मार्ट वॉच सपोर्ट करता है।

boAt Lunar Pro LTE
boAt Lunar Pro LTE Features

हेल्थ और फिटनेस को मेजर करने के लिए इस स्मार्ट वॉच में हेल्थ रेट जॉन और वार्निंग ApO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही यह स्मार्ट वॉच 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है।

इस स्मार्टवॉच boAt Lunar Pro LTE में 100 से भी ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं इस स्मार्ट वॉच में टाइमर, कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, फ्लैशलाइट, कस्टमाइज्ड बटन, वॉइस असिस्टेंट, वेदर अपडेट, अलार्म क्लॉक जैसे उपयोगी फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:

 
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now