Mercedes Benz GLS Facelift: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारत में GLS के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस शानदार गाड़ी Mercedes Benz GLS Facelift को सोमवार को भारतीय बाजार में उतारा गया है। GLS Facelift को दो वेरिएंट में किया गया है लॉन्च आइए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
Table of Contents
GLS Facelift को दो वेरिएंट में किया गया है लॉन्च जानिए कीमत
मर्सिडीज ने अपने इस नई गाड़ी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहले वेरिएंट पेट्रोल वर्जन GLS450 मॉडल जिसकी कीमत 1.32 करोड रुपए है और इस गाड़ी का दूसरा मॉडल डीजल वर्जन 450D की कीमत 1.37 करोड रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Mercedes Benz GLS Facelift के फीचर्स
मर्सिडीज ने अपने इस गाड़ी Mercedes Benz GLS Facelift को दमदार फीचर्स के साथ उतारा है। यह गाड़ी 7 सीटर कर है साथ में बाहिया ब्राउन और कैटालाना ब्राउन विकल्प भी इस नई गाड़ी में जोड़े गए हैं। एंड्रॉइड ऑटो, 360-डिग्री कैमरा, 64-रंग एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ-सा एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स द जैसे दमदार फीचर इस नहीं मर्सिडीज़ में मिलते हैं। आप इस कर को आप सेलेनाइट ग्रे, सोडालाइट ब्लू और हाई-टेक सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।
इस Mercedes Benz GLS Facelift एक एडवांस एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर से लेस है। इस कर मैं आपको 12.3 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलेगी साथ में 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है जिसे आप वायरलेस एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। यह गाड़ी 13 स्पीकर बर्मेस्टर 590-वाट ऑडियो सिस्टम के साथ आता है।
Benz GLS Facelift दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ
मर्सिडीज़ ने अपनी यह नई कर को दो पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। दोनों इंटीग्रेटेड स्टार जनरेटर 48V वॉट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आते हैं। इसमें दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहले पेट्रोल इंजन 3.0 लीटर 6 सिलेंडर टर्बो चार्जर इंजन है जो 360Bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा डीजल इंजन 3.0 लीटर सिक्स सिलेंडर इंजन है जो 325Bhp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
अन्य फीचर की बात करें तो इस गाड़ी में आगे और पीछे दोनों जगह वायरलेस चार्जिंग दी गई है इस नई कर में नया स्टेरिंग व्हील भी शामिल किया गया है बात की जाए इसके सेफ्टी फीचर की तो यह गाड़ी 9 एयरबैग के साथ आती है ईबीडी के साथ एबीएस, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स इस Mercedes Benz GLS Facelift मैं दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: