Poco X6 Pro Phone: पोको x6 प्रो में 64MP रियर कैमरा 16 MP सेल्फी कैमरा दिया है 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी D8300 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.
Table of Contents
Poco X6 Pro Specification and Feature Details
- 8 GB RAM | 256 GB ROM
- 16.94 cm (6.67 inch) Display
- 64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
- 5000 mAh Battery
- Dimensity D8300 Ultra Processor
- 5G Connectivity
- Wildboost 2.0 Gaming Optimisation
- Premium Vegan Leather Finish
यह भी पढ़ें:boAt Lunar Pro LTE Smartwatch लॉन्च, फोन के बिना कर पाएंगे बात जाने फीचर और कीमत
Display – पोको x6 प्रो में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो इस मोबाइल को खास बनाती है डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया है यह एक1.5k AMOLED टाइप डिस्प्ले है डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2712 * 1220 पिक्सल है.
Processor -पोको x6 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी D8300 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसकी प्राइमरी स्पीड 3.35 जीएचजेड है यह एक 5G प्रोसेसर है, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर चलता है. स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें 8GB Ram और 12gb रैम ऑप्शन दिए गए हैं.
Camera – पोको के इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 64 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 2 का मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप आता है फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है फोन के पीछे की तरफ फ्लैशलाइट देखने को मिलती है.
Battery and Charger – वह कौन है अपने इस स्मार्टफोन में 5000 इमेज की बैटरी दी है जो लंबे समय तक चलने में सक्षम है फोन को चार्ज करने के लिए 67 वाट का टर्बो चार्जर फोन के साथ दिया गया है.
Poco X6 Pro Price
पोको का यह स्माटफोन पोको x6 प्रो 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें पहले वेरिएंट 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत ₹26,999 रुपए है जो 12% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. साथ ही दूसरा वेरिएंट 12gb रैम 512gb स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹28,999 रखी गई है यह भी 12% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.
- Zomato Business Idea 2024 आप भी कर सकते हैं जोमैटो के साथ मिलकर करें काम होगी हजारों में कमाई
- Viral Video: देखें कैसे बकरी ने संता को दौड़ा दौड़ा कर मारा, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे
- Tecno POP 8 Unboxing, Spesfication सस्ते में मिलेंगे दमदार फीचर 5000 बैटरी, कीमत सिर्फ ₹5,999
- itel A70 बहुत सस्ते में 12GB रैम, 128GB स्टोरेज और 5000 mAh बैटरी कम कीमत में तगड़े फीचर ने सबका दिल जीत लिया