टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि LG ने आर पार दिखने वाली टीवी को पेश किया है यह टीवी LG Signature OLED Tv के दो मोड है जिसमें टीवी ऑन करते ही आप आप इसमें एंटरटेनमेंट की वीडियो देख सकते हैं लेकिन जैसे ही आप इस टीवी को बंद करते हैं तो यह गायब हो जाती है मतलब इसके आर पार देखा जा सकता है आईये जानते है।
Table of Contents
LG Signature OLED Tv गायब हो जाएगी इसकी डिस्प्ले
एलजी ने एक ऐसी टीवी पेश की है जो आधुनिक टेक्नोलॉजी पर बनी है आप देखेंगे की जैसे ही आप इस टीवी को बंद करते हैं इसकी डिस्प्ले गायब हो जाती है और जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं तो या फिर से दिखने लग जाता है। कंपनी ने इस आर पार दिखने वाली टीवी को लांच किया है।
बिना तार के चलेगी टीवी
जी हां यह एक वायरलेस टीवी है जो बिना किसी तार या केबल के ही चलेगी। जैसे की पुरानी टीवी में तार के साथ कनेक्ट करना पड़ता है LG ने आधुनिक तकनीक के साथ ऐसी टीवी बना दी है जो बिना तार जोड़ ही चलती है।
"Allow me to introduce you to LG Signature OLED T, the world's first 4k wireless, transparent, OLED TV." – Frank Lee, Home Entertainment Brand Communication at LG Electronics #CES2024 pic.twitter.com/pLn35MgMqT
— LG Electronics (@LGUS) January 8, 2024
किया गया है दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल
एलजी ने अपने इस टीवी LG Signature OLED Tv में एल्फा 11 एआई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी इस टीवी में अपना बनाया हुआ सॉफ्टवेयर वेब वेबओएस इस्तेमाल करती है। जो इसके पिक्चर क्वालिटी को बेहतर करता है और ब्लैक से ट्रांसपेरेंट मैं परिवर्तन बड़ी आसानी से करता है।
LG Signature OLED Tv वायरलेस तरीके से कंटेंट चलाने के लिए LG जीरो कनेक्ट बॉक्स का इस्तेमाल करता है। एलजी अपने इस टीवी के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में अभी तक बताया नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह टीवी भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
- boAt Lunar Pro LTE Smartwatch लॉन्च, फोन के बिना कर पाएंगे बात जाने फीचर और कीमत
- Mercedes Benz GLS Facelift हुई लॉन्च कीमत 1.32 करोड़ जानिये फीचर्स
- Best Small Cap Mutual Funds To Invest In 2024: इस तरीके से बन पाएंगे करोड़पति
- OPPO Reno11 और Reno11 Pro 32MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ लड़कियों का दिल लूटने आ गया Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन,