Vivo एक और शानदार स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लॉन्च करने जा रहा है, यह फोन 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में आपको कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं। बेहतर परफॉर्मेंस और तेज स्पीड के लिए फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 दिया गया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स,
Table of Contents
Vivo X100 Pro Launch And Price
इसी महीने 14 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत चीन में Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन (भारतीय मुद्रा में करीब 45,000 रुपये) होगी जबकि Vivo X100 Pro की कीमत 4,999 युआन (भारतीय मुद्रा में लगभग 57000 रुपये) होगी। जबकि भारतीय बाजार में इस फोन को 25 अप्रैल, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इस Vivo X100 Pro की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 57,090 रुपये हो सकती है।
Vivo X100 Pro Display
आने वाले इस फोन में आपको 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है। जिसका रेजुलेसन 1260*2800 पिक्सल है, इसमें आपको 453 ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलती है। जो एक मल्टी टच पंच होल डिस्प्ले है। इस फोन का डिस्प्ले एचडीआर 10/एचडीआर+ को भी सपोर्ट करता है, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज दिया गया है जो आपको एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने वाला है। स्क्रीन To बॉडी रैशियो 93% जो की कंपनी का कहना है।
Vivo X100 Pro Camera Setup
Vivo X100 Pro में आपको 50 MP के तीन कैमरा देखने को मिलेंगे , इसमें मेन कैमरा 50 MP f/1.75, वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा होगा। इस फोन में 50 MP f/2.0, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। वहीं बात करे तीसरे रूम की तो 50 MP f/2.5, टेलीफोटो कैमरा मीटिंग वाला है। कैमरा मे आपको IMX989, Exmor-RS CMOS सेंसर का सपोर्ट मिलने वाला है। इस फोन के कैमरे से आप 7680×4320 @ 30 एफपीएस 3840×2160 @ 30 एफपीएस मे वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे, फोन में 32 MP f/2.0, वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के मामले में यह फोन अमेजिंग होने वाला है।
Vivo X100 Pro Performance And Processor
इस फोन के लिए फॉर्म भरने के लिए कंपनी ने इस फोन में एक जबरदस्त MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया है, मल्टी टास्किंग हो या हो गेमिंग यह फोन आराम से परफ़ोर्मेंस करेगा, यह ऑक्टा कोर (3.25 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर, कॉर्टेक्स एक्स4 + 2.85) GHz, ट्राई कोर, Cortex X4 + 2 GHz, क्वाड कोर, Cortex A720) Processor है। फोन पर आपको Immortalis-G720 MC12 ग्राफिक का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। 12 जीबी रैम से स्पीड बढ़ने में काफी मदद मिलती है।
Vivo X100 Pro Battery And Charger
फोन में आपको 5400 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। इस फोन को आप एक बार चार्ज करके लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे और इसे चार्ज करने के लिए फोन में सी टाइप फास्ट चार्जर दिया जाएगा। कुल मिलाकर यह एक जबरदस्त फोन होने वाला है। प्रीमियम कैटेगरी के इस फोन में आपको लगभग सभी फीचर्स और सेंसर मिलने वाले हैं।
Vivo X100 Pro Specification
Features | Front Camera |
Model | Vivo X100 Pro |
Display | 6.78 inches (17.22 cm),AMOLED |
Processor | MediaTek Dimensity 9300 |
Ram | 12 GB |
Storage | 256 GB |
Primary Camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP |
Front camera | 32 MP |
Battery | 5400 mAh |
Weight | 221 Gm |
Price | लगभग 57,090 रुपये |
ये भी पढ़ें-