दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha अपने नए स्पोर्ट्स बाइक New Yamaha R3 को भारत मे 15 दिसंबर को लॉन्च कर चुकी है। यामाहा की बाइक जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है। यामाहा की बाइक युवाओ की पहली पसंद रही है। ऐसे मे Yamaha R3 का बाजार मे बेसबरी से इंतजार चल रहा है। आने वाले साल मे इस बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी। दमदार फीचर के साथ आने वाली इस बाइक की शुरुवाती कीमत भी लगभग 4.64लाख रूपिये से शुरू हो सकती है।
Table of Contents
New Yamaha R3 फीचर
New Yamaha R3 में आपको तगड़े फीचर नजर आएंगे जिसमे से आप देखेंगे की यह बाइक आधुनिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा साथ ही नेविगेशन जैसी एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे। Yamaha R3 बाइक मे डिजिटल डिस्प्ले जिसमे सपीडोमीटर ट्रिप मीटर, और आडोमीटर फ्यूल गेज साइड स्टेंड तथा इंडिकेटर डिजिटल क्लाक जैसे फीचर दिए गये है।
डिजिटल एलसीडी मीटर में गएर पोजीशन, फ्यूल केपेसीटी, और पानी तापमान गेज, घड़ी, ऑइल चेंज इंडिकेटर जैसे अड्वान्स ऑप्शन दिए गये है।
New Yamaha R3 इंजन
पावरफुल इंजन के साथ आने वाली है यह New Yamaha R3 जिसमे 321CC डिस्प्लेसमेंट का इंजन दिया गया है। 4 स्ट्रोक, 2 सिलेंडर, लिक्विड कूलेड, DOHC, 4 वालव का इंजन टाईप होगा। जिसका बोर स्ट्रोक 68.0 x 44.1 mm का है। जो सबसे ज्यादा 30.9kW @ 10,750 rpm का पावर प्रदान करता है। मैक्सिमम टॉर्क की बात करें तो 29.5 Nm @9,000 rpm तक है।
Yamaha R3 की कुल लंबाई 2,090 mm है। वहीं इस स्पोर्ट्स बाइक का वजन 169 किलोग्राम है। इस बाइक के टैंक में तेल की कैपेसिटी 14 लीटर है।
यह भी पढ़ें:
- यह क्या! बिना हैंडल की बाइक, आँखिर चलेगी कैसे और मालिक को खुद पहचान लेगी
- Kia Sonet Facelift 2024 की बुकिंग हुई शुरू, होने वाले है कमाल के फीचर, जाने कितनी है कीमत
- Jaguar , BMW को टक्कर देने Lotus ने निकाली SUV पलक झपकते ही पकडे़गी 285Km रफ्तार, कीमत जान चोंक जाओगे
- इंतजार खत्म हुआ Tata ने अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का मन बना लिया, कम कीमत के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स