6000mAh बैटरी के साथ दमदार कैमरा सेटअप वाला Nubia Z60 Ultra हुआ लॉन्च। फोन में मिलेंगे गजब के फीचर फोन का डिजाइन काफी सानदार है। कंपनी ने फोन को 16GB रैम और 1 टीबी स्टॉरिज तक के ऑप्शन मे लॉन्च किया है। वही कंपनी इस फोन को 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा और 64 मेगापिक्सल के कैमरा सेटअप के साथ दे रही है। फोन को चार्ज करने के लिए 80 वाट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। आईये विस्तार से जानते है इसके बारे में।
Table of Contents
Nubia Z60 Ultra फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन मे 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजुलेशन 2480x 1116 पिक्सल है। वहीं यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन की डिस्प्ले 400PPI के साथ आती है।
फोन मे लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। जो इस फोन की स्पीड को काफी बूस्ट करने वाली है। वहीं इस फोन मे Adreno 740 graphic का सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से गेमिंग और एडिटिंग, मल्टी टास्क काम आसानी से हो जाएंगे। वही इस फोन मे sixth-generation AI engine तकनीक भी दिया गया है।
इस Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन में 50 MP + 50 MP + 64 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। विडिओग्राफी और फोटोग्राफी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वही फोन मे 12MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
फोन मे आपको 6000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 68 वाट का फास्ट चार्जर भी फोन के साथ दिया गया है। बड़ी बैटरी साइज़ होने से इस फोन को एक बार पूरा चार्ज करने पर ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन मे आता है। काला और सिल्वर रंग में (Black / Silver) वहीं फोन को तीन वेरियंट रैम 8GB/12GB/16GB स्टॉरिज 256GB/512GB /1TB ऑप्शन मे उतार है।
Nubia Z60 Ultra कितनी है कीमत
यह फोन भारतीय बाजार मे अगले साल लॉन्च हो सकता है। लेकिन विदेसी बाजार मे इस फोन के बेस मॉडल यानि 8GB/256GB की कीमत 599 डॉलर जो की भारतीय मुद्रा में लगभग 50000 रूपिये होती है। वही इस फोन के टॉप मॉडल 16GB रैम 512GB स्टॉरिज वाले फोन की कीमत 779 डॉलर जो की भारत मे लगभग 65 हजार रूपिये के बराबर है।