इन दिनों 5G मोबाईल की काफी बिक्री चल रही है। ऐसे मे फोन निर्माता कंपनी पोको अपने नए स्मार्टफोन Poco M6 5G को भारत मे लॉन्च करने जा रही है। पोको के फोन को यूजर द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे मे कंपनी नये 5G फोन को 50MP AI कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ 22 दिसंबर 2023 को लॉन्च करने वाली है। आईये जानते है बिस्तार से।
Table of Contents
Poco M6 5G स्पेसफिकेशन
प्रोसेसर: पोको अपने इस फोन को भारतीय बाजार मे लॉन्च करने जा रही है। इस 5G स्मार्टफोन मे कंपनी ने Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। वहीं फोन मे Mali-G57 MC2 ग्राफिक का सपोर्ट दिया गया है।
डिस्प्ले: Poco M6 5G स्मार्टफोन मे 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। वहीं फोन के डिस्प्ले मे Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के डिस्प्ले मे 450 Nits का ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Nubia ने लॉन्च किया 50 MP + 50 MP + 64 MP कैमरा सेटअप का फोन, 16GB RAM के साथ 6000mAh बैटरी
कैमरा: पोको अपने इस स्मार्टफोन मे 50MP कैमरा देने वाला है। साथ मे 0.08 मेगापिक्सल का (Auxiliary Lens) कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन से आप 1080p @30fps मे विडिओ रिकार्ड कर पाएंगे। वहीं फोन मे 5MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: Poco M6 5G स्मार्टफोन मे 5000mA Lithium-ion polymer बैटरी दी गई है। वहीं फोन को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 18 वाट का चार्जर दिया गया है। फोन का चार्जर USB टाइप C केबल के साथ आएगा।
Rise above the rest with premium Skydance design on the #POCOM65G #TheReal5GDisrupter #5G
— POCO India (@IndiaPOCO) December 19, 2023
Save the Link in Bio!
Coming your way on 22nd Dec 12 Noon.#POCOIndia #POCO pic.twitter.com/smdsto5dqT
Poco M6 5G लॉन्च डेट और कीमत
फोन को 22 दिसंबर 2023 को Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस फोन की कीमत के बारे मे अभी तक कंपनी ने बताया नहीं है। कुछ रिपोर्ट की माने तो फोन की कीमत लगभग 10 हजार से 11 हजार रुपिए से शुरू हो सकती है।