Tecno लेकर आया है अपने स्पार्क 20 सीरीज का अगला स्मार्टफोन कंपनी ने अपने वेबसाइट में Tecno Spark 20 Pro + फोन के फीचर्स बता दिए हैं। आईये डिटेल से जानते हैं इस फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Table of Contents
Tecno Spark 20 Pro + स्पेसिफिकेशन
- Display: 6.78″ FHD+ AMOLED 120Hz Refresh Rate
- Operating System: Android 14
- Processor: MTK G99 Ultimate
- 32MP Front Camera with Dual Flash
- 108MP Main Camera with Dual Flash
- Battery: 5000mAh(typ)+33W
जैसे कि हमने पहले देखा है स्पार्क 20 और 20 प्रो में आईफोन जैसा लुक दिया गया है लेकिन स्पार्क 20 प्रो में पीछे की साइड राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। साथ ही इस फोन का डिस्प्ले एक कर्व्ड डिस्प्ले है। इस फोन को कंपनी ने G99 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ उतारा है। वही फोन में 8GB की रैम मिलती है जिसको बड़ा कर 16GB तक किया जा सकता है।
Tecno Spark 20 Pro + कैमरा सेटअप
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है, जो की एचडीआर एल्गोरिथम के साथ आता है जिसका डिजिटल जूम 10x तक है वही इस कैमरा में 6p अल्ट्रा क्लियर लेंस का इस्तेमाल किया गया है। वही सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो फोन में 32 मेगापिक्सल का ग्लोइंग सेल्फी कैमरा देखने को मिल रहा है, साथ ही फोन में सुपर फ्लैशलाइट का इस्तेमाल किया है आप इस स्मार्टफोन से आप ड्यूल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन के कैमरा से 2 K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे साथ ही स्लो मोशन का फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिया गया है।
मिलेगी पावरफुल बैटरी
टेक्नो के इस आने वाले Tecno Spark 20 Pro + फोन में 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है, जिसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है जो की एक टाइप सी चार्जर है।
मिलती है बड़ी डिस्प्ले
Tecno Spark 20 Pro + स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी है यह एक AMOLED डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 1000nits तक है, वही इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हज को सपोर्ट करता है साथ ही 1.07 बिलियन कलर को यह डिस्प्ले सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट टच अनलॉक दिया है जो की डिस्प्ले में होने वाला है।
यह स्मार्टफोन चार कलर में अवेलेबल होगा जिसमें Temporal Orbits/ Lunar Frost/ Radiant Starstream/ Magic Skin 2.0 Green शामिल है, यह स्मार्टफोन एंड्राइड सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है टेक्नो का यह स्मार्टफोन 2G 3G और 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।