WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now
 

DSLR को कड़ी टक्कर देने आ रहा है Vivo X100 और X100 Pro स्मार्टफोन यहां मिलेगी पूरी जानकारी चौंकाने वाले फीचर्स और कीमत

Vivo ने लांच कर दिए हैं दो तगड़े स्मार्टफोन Vivo X100 और X100 Pro जो सीधे-सीधे DSLR को टक्कर देने वाले हैं. इस स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा सेटअप आता है साथ ही दमदार प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी आती है लिए डिटेल में जानते हैं इस फोन में आने वाले स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Vivo X100
Vivo X100 Price

Vivo ने X सीरीज में यह दो स्मार्टफोन Vivo X100 और X100 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में बैटरी और रैम/स्टोरेज का डिफरेंस देखा गया है। यहां हम बात करने वाले हैं के बारे में Vivo X100।

Vivo X100 स्पेसिफिकेशन और फीचर

Vivo वो अपने इस सीरीज के स्मार्टफोन को काफी दमदार फीचर के साथ उतारा है। जिसमें आपको तगड़ा प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 देखने को मिलेगा। जिसकी क्लॉक स्पीड 3.25 गीगाहर्टज है। Vivo X100 दो वेरिएंट में आएगा जिसमें पहला 12gb रैम 256gb स्टोरेज और दूसरा 16GB रैम 512GB स्टोरेज के साथ आएगा।

Vivo X100 मैं दो कलर ऑप्शन आएंगे एक Stargaze Blue और Asteroid Black कलर। यह स्माटफोन IP68 प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है फोन में Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है।

  • 12 GB RAM | 256 GB ROM
  • 17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ Display
  • 50MP + 50MP + 64MP | 32MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery
  • Dimensity 9300 Processor

Vivo X100
Vivo X100 Spesfication

Vivo X100 डिस्प्ले

Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। योर डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्पले है जिसका रेजुलेशन 2800 * 1260 पिक्सल है। यह एक AMOLED टाइप डिस्प्ले है। योर डिस्प्ले मल्टी टच सपोर्ट करता है डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 3000nits दिया गया है इस डिस्प्ले में 452ppi पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलती है।

Vivo X100 कैमरा सेटअप

वीवो में अपने इस स्मार्टफोन में तगड़ा कैमरा सेटअप दिया है जिसमें पीछे की तरफ आपको 50 मेगापिक्सल+50 मेगापिक्सल+64 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही पीछे की साइड फ्लैशलाइट दी गई है इस फोन का कैमरा स्नैपशॉट, पोट्रेट फोटो, स्लो मोशन मोड, सुपरमून मोड, लाइव फोटो मोड, पैनोरमा मोड जैसे कई मोड को सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

5000mAh दमदार बैटरी

अगर आप भी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 5000 माह की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 120 वाट का फ्लैश चार्ज दिया है जिससे यह फोन काफी तेजी से चार्ज हो जाएगा।

अन्य फीचर्स

इस फोन में दिए गए सारे फीचर्स बहुत यूज़फुल है इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ग्लास का कर देखने को मिलता है इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 206 ग्राम है फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में दिया गया है योर स्माटफोन 8.49 मिली मीटर पतला है साथियों स्मार्टफोन 3G 4G और 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन में दो नैनो सिम इस्तेमाल किया जा सकते हैं।

Vivo X100

Vivo X100 और X100 Pro की कीमत

यह दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुके हैं आप चाहे तो इन्हें सीधे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं इस स्मार्टफोन Vivo X100 के 12GB रैम 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹63,999 है। 16GB रैम 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹69,999 है। बात की जाए दूसरे वेरिएंट X100 Pro जो की 16GB रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है की कीमत ₹89,999 रखी गई है।

यह भी पढ़ें:

 
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now