जापानी ऑटो निर्माता कॉम्पनी यामाहा ने भारतीय बाजार मे इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड को देखते हुवे अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द लॉन्च करने की तैयारी मैं है। इस स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यामाहा ने अपने इस स्कूटर का नाम Yamaha Neo Electric स्कूटर रखा है। कम बजट में आने वाले स्कूटर में मिलने वाली है तगड़ी रेंज।
Table of Contents
Yamaha Neo Electric Features
यामाहा की आने वाले इस स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें LED डिस्पले देखने को मिलेगी साथ में स्पिडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्च और USB चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर मिलेंगे।
Yamaha Neo Electric Battery
Yamaha Neo एक जबरदस्त स्कूटर होने वाली है जिसमे पावरफूल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50.4 V/19.2 AH की पावर बैटरी का इस्तेमाल किया जाने वाला है। जो 2.06 किलोवाट के फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करेगी रेपोर्ट्स के अनुसार बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर 100km तक रेंज देने का दमखम रखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की टॉप स्पीड 40km/hr तक हो सकती है। इसके बैटरी को चार्ज करने में लगभग 6 घंटों का समय लग सकता है।
Yamaha Neo Electric Price
बेहतर स्टाइल और डेली इस्तेमाल में आने वाली इस स्कूटर की कीमत लगभग 1.25 लाख से शुरू हो सकती है। यामाहा की स्कूटर होने से यह जबरदस्त फीचर के साथ आती है। जो की प्रीमियम लुक के साथ प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है। इस स्कूटर को आप EMI के जरिए भी खरीद सकते है जिसमे आपको 10,000 रूपिये डाउन पाइमेन्ट के रूप में देने होंगे जिसके बाद आप हर महीने EMI देकर इस स्कूटर को अपना बना सकते है।
यह भी पढ़ें:
- Mercedes Benz GLS Facelift हुई लॉन्च कीमत 1.32 करोड़ जानिये फीचर्स
- रॉयल एनफील्ड नए साल में मचाने वाली है तहलका फीचर से लेकर इंजन सब कुछ होने वाला है बेहतरीन
- Yamaha बाइक R3 की धमाकेदार एंट्री, जल्द खरीद पाएंगे इस स्पोर्ट्स बाइक को, इन बाइक को देगी कड़ी टक्कर, जानें फीचर और कीमत
- यह क्या! बिना हैंडल की बाइक, आँखिर चलेगी कैसे और मालिक को खुद पहचान लेगी