Ampere ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटी Ampere Reo Plus लॉन्च कर दी है। मार्केट मे उतरते ही बाकी Electric Scoty को मिलेगी कड़ी टक्कर, क्यूंकी कंपनी का इस स्कूटी का स्लोगन ही “Making Every Youth Electric with REO Plus” है।
ऐसे मे देखने वाली बात है की ग्राहक द्वारा कितना पसंद किया जाता है इस Ampere Reo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटी को, आने वाले टाइम मे सब वाहन पावर से ही चलेंगे, बाजार मे बहुत सी गाड़ियां इलेक्ट्रिक लॉन्च हो चुकी है लेकिन सबसें ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटी बाजार मे देखेने को मिल रही है।
Table of Contents
Ampere Reo Plus Price कितनी है?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी Ampere Reo Plus की प्राइस हर राज्य मे अलग-अलग हो सकती है, कम्पनी की वेबसाईट मे चेक करें तो वहाँ पर इसकी कीमत ₹69,900 रुपिए बताई गई है। इस स्कूटी की कीमत ₹42,490 – 65,999 के बीच हो सकती है। अपने लोकल शोरूम मे जाकर आप इसका फाइनल प्राइस पता कर सकते है। अगर आप EMI पर लेना चाहते है तो आपको 6.99% के कम इन्टरेस्ट रेट मे यह स्कूटी मिल जाती है ।
Ampere Reo Plus Performance
कंपनी की माने तो यह एक Long range performance वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी होने वाली है। वहीं कंपनी का कहना है अगर आप इसकी बटरी को पूरा चार्ज करते है तो आप इसको 70 से ज्यादा किलोमीटर चला सकते है। जो की लोकल काम के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है, अगर आपका भी काम आपके घर से नजदीक ही होता है तो ये Ampere Reo Plus बड़िया चॉइस हो सकती है।
कंपनी का कहना है की 120 Kg तक का वजन यह स्कूटी की क्षमता है, इसे मे आप इससे सिर्फ आने जाने या बाजार का कुछ सामान लाने मे इस्तेमाल कर सकते है। इस स्कूटी को इस्तेमाल करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होती है।
Strong body design के साथ आती है यह Ampere Reo Plus स्कूटी, जो लंबे समय तक खराब नहीं होगी, वही Strong body होने से स्कूटी की Self-Life भी बदती है।
Ampere Reo Plus Comfort
यह स्कूटी आपको Smooth riding का experience देती है, सांत बिना शोर मचाए चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी का इस्तेमाल करने पर आपको अलग ही महसूस होता है।
सभी प्रकार के रोड मे यह Ampere Reo Plus चल सकती है, चाहे आप गाव मे रहते हो या शहर मे तो आप बिना सोचे इस स्कूटी को अपनी रोजाना जिंदगी मे इस्तेमाल कर सकते हो। बच्चों को स्कूल पहुचना या लाना हो या हो आपके लोकल काम बड़ी आसानी से पेट्रोल से चलने वाली गड़ियो के मुकाबले कम कीमत मे इस स्कूटी से कर सकते है ।
यह स्कूटी मे आपको आगे के साइड Long leg room की सुविधा मिल जाती है, अब अगर आप छोटे लंबाई के हो या अधिक लंबाई के तो आपके बेठने और पाँव रखने के लिए अधिक जगह की सुविधा दी गई है। साथ ही बड़ी जगह होने से आपको एक और लाभ होता है की आप ज्यादा समान रख सकते है। जो एक बड़ी समस्या होती है जब आप शॉपिंग के लकिए जाते है।
Ampere Reo Plus Battery And Charge Time
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को पूरी तरह चार्ज होने मे 5 से 6 घंटे का समय लगता है। वही इस Ampere Reo Plus मे 1.3 kWh Lithium ION की बटरी दी गई है। जिसको पूरा चार्ज करने पर आप 70+ किलोमीटर तक इस स्कूटी को चल सकते है।
Ampere Reo Plus Technical Specifications
Features | Specification |
Model | Ampere Reo Plus |
Max speed | 25 Kmph |
Max loading capacity | 120 Kg |
Charge time | 5 to 6 Hrs |
Battery | 1.3 kWh Lithium ION |
Range | 70+ kms |
Head and Tail Lamps | LED |
Wheel | 10 inch |
Suspension | Hydraulics Telescopic |
Brake | Drum |
आशा करते होंगे आपको यह पोस्ट जानकारीपूर्ण लगी होगी। इसे ही पोस्ट पड़ने के लिए आप हमारे वेबसाईट देख सकते है।
यह भी पड़िये –
बस एक मिनट में Ayushman Card Download करें अपने मोबाइल से
Godzilla X Kong The New Empire Trailer in hindi : हो जाओ तयार एक और एक्शन मूवी के लिए
10 हजार से भी कम कीमत मे मिलेगा यह Tecno Spark Go 2024 जाने क्या है
पूछे जाने वाले प्रश्न
Ampere Reo Plus का कितना प्राइस है?
कम्पनी की वेबसाईट मे चेक करें तो वहाँ पर इसकी कीमत ₹69,900 रुपिए बताई गई है।
Ampere Reo Plus स्कूटी कितने रंग मे मिलती है।
यह स्कूटी चार रंग लाल, नारंगी, नीला, और पीला रंग मे मिलता है ।
Ampere Reo Plus कितने देर मे पूरी चार्ज हो जाती है?
5 से 6 घंटे लगते है इस स्कूटी को पूरी तरह चार्ज होने मे। जिसके बाद 70+Km तक चल सकती है।