दोस्तों अब आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना बहुत आसान हो गया है। अगर आप भी Ayushman Card Download करना चाहते है, अपने Mobile से तो आज हम बताएंगे आपको कैसे करेंगे डाउनलोड,
जैसे की आपको पता है आयुष्मान कार्ड होना अति आवस्यक है, यह कार्ड आपको आपके मुसीबत के समय काफी मदद करता है, पैसे की कमी से बिना इलाज हो पाना आज के टाइम बहुत कठिन है, ऐसे मे भारत सरकार द्वारा Ayushman Card दिया गया है, जिसके कई फायदे है, इसको आपको जल्द से जल्द बना लेना चाहिए, आईए जानते है कैसे आप Mobile से एक मिनट मे Ayushman Card Download कर सकते है।
Table of Contents
Mobile में Ayushman Card Download कैसे करें ?
सबसे पहले आपको अपने मोबाईल का Chrome Browser खोल लेना है। उसके बाद आपको Search बॉक्स मे pmjay.gov.in Search कर लेना है।
अब आपको पहले मे जो वेबसाईट नजर आए उस लिंक पर क्लिक कर लेना है, जिससे आप सीधा Ayushman Card Download के पेज मे पहुँच जाओगे अगर आप पहले लिंक मे क्लिक करके उस पेज मे नहीं पहुँच पाए तो इस लिंक मे क्लिक कर आप सीधा वहाँ पहुँच जाओगे – https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard
अब आपको Select Option मे Aadhar पर टिक कर देना है। उसके बाद Scheme के ऑप्शन मे PMJAY को Select कर लेना है। उसके बाद आप किस राज्य से है वो सिलेक्ट कर लेना है। फिर आपको अपना आधार नंबर डाल देना है उसके बाद नीचे बने बॉक्स मे टिक कर Generate OTP पर क्लिक कर देना है। नीचे दिए फोटो मे देख कर आप कर सकते है।
अब आपके फोन मे एक OTP आएगा जो की उस नंबर मे आएगा जो आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा है। अब आपको वो Enter OTP के बॉक्स मे वो OTP डाल देना है। उसके बाद आप Verify पर क्लिक करेंगे तो आप अगले पेज मे चले जाएंगे।
अब आपको अगले पेज मे के लास्ट मे आपका नाम और Download Card का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपका Ayushman Card Download हो जाएगा। उसके बाद आप उस कार्ड को Brouser के Download मे जाकर या अपने नोटिफिकेशन मे देख सकते है।
Ayushman Card के क्या-क्या फायदे हैं?
अगर आपका Ayushman Card बना है तो आप उसको अपने Phone मे Download कर सकते है। जिसके कई फायदे है। जैसे की..
- यह आयुष्मान कार्ड आपको आयुष्मान भारत PM-JAY के अंतर्गत लाभ उठाने मे मदद करेगा।
- आयुष्मान भारत PM-JAY के अंतर्गत आपको और आपके परिवार के सदस्यों को सामूहिक रूप से अस्पताल मे प्रति वर्ष 5 लाख रुपिए तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रदान करता है।
- इसका लाभ पूरे भारत मे कहीं भी सूचीबद्ध अस्पताल मे उठाया जा सकता है।
- अस्पताल मे भर्ती होने पर 5 लाख रुपिए तक का इलाज मुफ़्त है। आपको अस्पताल मे भूकतान/जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
पोस्ट को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद.
- यहाँ मिल रहा है Samsung Galaxy 5G स्मार्टफोन में 60% का डिस्काउंट 8GB रैम 32MP सेल्फ़ी कैमरा और भी तगड़े फीचर देखें यहाँ
- DSLR को कड़ी टक्कर देने आ रहा है Vivo X100 और X100 Pro स्मार्टफोन यहां मिलेगी पूरी जानकारी चौंकाने वाले फीचर्स और कीमत
- POCO M6 5G 10 हजार से भी कम में मिल रहा है 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 5000 mAh बैटरी जल्दी देखें
- Viral Video: देखें कैसे बकरी ने संता को दौड़ा दौड़ा कर मारा, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे
- Zomato Business Idea 2024 आप भी कर सकते हैं जोमैटो के साथ मिलकर करें काम होगी हजारों में कमाई