WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now
 

बाजार मे Lava का भोंकाल फोन लॉन्च, 50 MP कैमरा वाला तगड़ा फोन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

लावा ने एक बार फिर से एक सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है। Lava Yuva 3 Pro मे आपको मिलने वाला है 50 MP का तगड़ा कैमरा साथ ही फोन मे 5000 mAh की जानदार बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने दिया है 18 वाट का फास्ट चार्जर। आईए जानते है इसके फीचर्स और कीमत।

Lava Yuva 3 Pro Price

मेड इन इंडिया इस फोन Lava Yuva 3 Pro की कीमत Rs. 8,999.00 रखी है। हमारा मानना है इस कीमत पर यह एक बेस्ट फोन है, कम कीमत के फोन मे मिलने वाले है कमाल के फीचर्स 50 MP का कैमरा , 5000 mAh की बैटरी 8GB+ 8GB* RAM / 128GB ROM स्टोरेज, फोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और भी बहुत कुछ जानिए पूरी डिटेल्स।

Lava Yuva 3 Pro
Lava Yuva 3 Pro

Lava Yuva 3 Pro Display

भारत मे बना कम कीमत का यह फोन काफी सुर्खियां बटोर रहा है, फोन मे आपको 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है, जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। जो एक HD+ Punch Hole डिस्प्ले है। जो की आप महंगे फोन मे भी यही फीचर देखेंगे। नॉर्मल गेमिंग हो या हो सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस फोन से आप बड़ी आसानी से कर पाएंगे। इस फोन की डिस्पे 16M रंगों को सपोर्ट करता है।

Lava Yuva 3 Pro
Lava Yuva 3 Pro

Lava Yuva 3 Pro Processor And Performace

फोन की स्पीड बहुत महत्वपूर्ण होती है। ऐसे मे आपको फोन लेने से पहले उसके प्रोसेसर को जानना चाहिए। फोन की अच्छी स्पीड और बड़िया स्पीड के लिए कंपनी ने UNISOC T616 Octa-core प्रोसेसर दिया है। जिसका AnTuTu स्कोर 250K से ज्यादा है। फोन मे आपको AndroidTM13 OS साथ ही Latest Android 13 यूजर इंटरफ़ेस मिलेगा।

Lava Yuva 3 Pro
Lava Yuva 3 Pro

Lava Yuva 3 Pro Camera Setup

इस फोन मे मेन हाइलाइट इसका कैमरा होने वाला है, इतने कम कीमत मे आने के बावजूद कंपनी ने इसमे 50MP + AI कैमरा दिया है। लावा यूजर के लिए खुशी की बात होने वाली है। इस फोन के कैमरा से आप 1080p HD विडिओ भी रिकार्ड कर पाएंगे, वही इस फोन मे आपको Beauty, HDR, Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Slow Motion, Filters, Timelapse, Intelligent Scanning, Burst जैसे कैमरा फीचर भी मिलने वाले है।

वहीं फोन मे आपकों 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है। रात मे फोटो खिचने के लिए आप स्क्रीन फ्लैश का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Lava Yuva 3 Pro
Lava Yuva 3 Pro

Lava Yuva 3 Pro RAM and Storage

फोन के स्पीड और परफ़ोर्मेंस उसके RAM और Storage पर भी निर्भर करता है, लेकिन इस फोन मे आपको 8GB RAM मिलती है। जिसे आप और 8GB बड़ा सकते है फोन की सेटिंग से, वही फोन मे 128 GB का स्टॉरिज दिया है। जिसको आप मेमोरी कार्ड से 512GB तक बड़ा सकते है।

Lava Yuva 3 Pro Battery And Charger

फोन मे आपको जबरदस्त 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी मिलने वाली है। जो अपने आप मे एक बड़िया बैटरी ऑप्शन है आप महंगे फोनों मे भी यही बैटरी पाएंगे वही इस फोन की बैटरी को 0% से 100% तक चार्ज करने मे लगभग 121 मिनट का समय लगता है। एक बार फूल चार्ज करने पर आप 38 घंटों तक फोन मे बात कर पाएंगे। ये सारी जानकारी कंपनी ने अपनों Official वेबसाईट पर दी है। फोन मे आपको 18W का फास्ट चार्जर (Fast Charging) दिया है जो की टाइप C (Type-C USB) केबल के साथ आता है। यह एक फास्ट चार्जर भी है।

Lava Yuva 3 Pro
Lava Yuva 3 Pro

Lava Yuva 3 Pro Others Features

फोन मे आपको सारे फीचर मिलने वाले है जैसे की 2 सिम कार्ड और 1 मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे, यह एक 4G फोन है तो आपको 4G VoLTE का सपोर्ट मिलेगा, फोन मे आपको फिंगर प्रिन्ट भी मिलेगा जो फोन के साइड मे होगा।

Lava Yuva 3 Pro Spesfication

FeaturesSpecification
ModelLava Yuva 3 Pro
Display16.55cm (6.5″) HD+ Punch Hole, 90 Hz
ProcessorUNISOC T616 Octa-core Processor
Primary Camera50MP + AI
Front Camera8MP with Screen Flash
RAM8GB+8GB
Internal Memory128GB
Size165*76.1*8.7 mm
Type5000mAh (Typ) Li-Polymer Battery
Charging18W Charger in box, with Type C-USB Cable
Price Rs. 8,999.00, Latest Price- Click Here


यह भी पढ़ें-

 
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment