देशभर मे 5G खरीदने की होड़ लगी है। ज्यादा स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आजकल 5G फोन होना जरूरी है। ऐसे मे Realme ने अपने Realme Narzo 60 Pro मे भारी डिस्काउंट ऑफर दिया है।
यदि आप भी एक 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो यह स्मार्टफोन Flipkart पर 20% के डिस्काउंट पर मिल रहा है। आईये बिस्तार से जानते है। इस फोन के फीचर और कीमत
Table of Contents
Realme Narzo 60 Pro कीमत
Realme के इस स्मार्टफोन मे दो वेरिएंट आते है। जिसमे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 26,999 रूपिये है लेकिन डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ 21,398 रूपिये मे मिल रहा है। वहीं इस फोन को आपको 753 रूपिये प्रति महीने के EMI प्लान पर ले सकते है।
फोन के टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 28,999 रूपिये है। लेकिन डिस्काउंट के बाद यह आपको 25,999 रुपिए मे मिल जाएगा। EMI पर 915 रूपिये प्रति महीने मे आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।
Realme Narzo 60 Pro स्पेसिफिकेशन
Display: फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल जाती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। डिस्प्ले का रेजुलेशन 2412*1080 पिक्सेल है। जो की FHD+ डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले Curved Vision डिस्प्ले है।
RAM And Storage: फोन में आपको 8GB और 12GB रैम ऑप्शन मिलते है। वही 128GB और 256GB स्टॉरिज ऑप्शन मिलता है। वहीं कंपनी का कहना है की आप इस फोन के रैम को 24GB तक बड़ा सकते है।
Processor: फोन में Mediatek का Dimensity 7050 5G चिपसेट दिया गया है। साथ मे Mali-G68 ग्राफिक दिया गया है।
बैटरी/चार्जर: Realme Narzo 60 Pro में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का यूएसबी टाइप C चार्जर दिया गया है।
यह एक 5G स्मार्टफोन है। जिसका साइज़ 161.6*73.9*8.7 mm है। वहीं फोन का वजन 191 ग्राम है। फोन में 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में आपको इस्तेमाल मे आने वाले सारे सेन्सर भी मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें:Nubia ने लॉन्च किया 50 MP + 50 MP + 64 MP कैमरा सेटअप का फोन, 16GB RAM के साथ 6000mAh बैटरी
Realme Narzo 60 Pro कैमरा सेटअप
कैमरा फोन पसंद करने वालों के लिए यह बेस्ट चॉइस हो सकता है। फोन में 100 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया गया है। साथ मे 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। फोन से 4K विडिओ रिकार्ड कर सकते है। स्लो मोशन फीचर भी इस फोन मे दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Poco लॉन्च करने जा रहा है 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी, जाने फीचर और कीमत
अब Google Tool घर बैठे करेगा आपके स्मार्टफोन को रिपेयर, जाने कैसे