WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now
 

अब Google Tool घर बैठे करेगा आपके स्मार्टफोन को रिपेयर, जाने कैसे

आपके फोन मे भी कुछ खराबी ह या नहीं यह सब आप घर बेठे जान पाएंगे Android Smartphone मे क्या कमी है। गूगल लाने जा रहा है। इस Google Tool की मदद से आप जान पाएंगे की क्या आपके फोन मे कोई कमी तो नहीं है। गूगल ने इस नए टास्क के लिए iFixit के साथ हाथ मिलाया है। इस नई सर्विस के माध्यम से आप अपने फोन की गड़बड़ी को पहचान पाएंगे।

कैसे काम करता है यह Google Tool

आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह सर्विस Google Pixel Phone के लिए लॉन्च की गई है। हालांकि इस सर्विस को आप दूसरे स्मार्टफोन मे भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यह सर्विस आपके मोबाईल मे भी काम करता है या नहीं यह जानने के लिए आपको अपने फोन मे यह कोड *#*#7287#*#* डायल करना होगा। जिसके जरिए अगर आपका फोन इस सर्विस को सपोर्ट करता है तो आप जान पाएंगे आपके फोन मे क्या गड़बड़ी है या आपका फोन ठीक है।

आपके मोबाईल मे यह *#*#7287#*#* डायल करने पर यह सर्विस अपना काम अपने आप शुरू कर देता है। और इनबिल्ट डायग्नोस्टिक टूल की मदद से आपके फोन की समस्याओ को डुडने का प्रयास करता है। जिससे आप पता लगा पाएंगे की फोन की खराबी, सेंसर की खराबी, डिस्प्ले में खराबी, कनेक्टिविटी प्रॉबलम्स जैसी को समस्या तो नहीं है।

गूगल यह सर्विस iFixit के साथ मिलकर लाएगी

गूगल ने iFixit के साथ डील करके यह सर्विस अपने यूजर्स के लिए लाने वाली है। Google Tool की मदद से ही फोन की खराबी को पहचान कर उसको फोन मे ही सुधारने का प्रयास किया जाएगा। जिसकी मदद से आप घर पर ही फोन को रिपेयर कर पाएंगे। लेकिन हार्डवेयर दिक्कत होने पर आपको बाहर से ही सर्विस करना पड़ेगा।

फोन को रिस्टोर करना या बैकअप लेने का झनजट खत्म

iFixit के साथ मिलकर गूगल का यह Google Tool का बहुत फायदा होने वाला है। इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको बैकअप लेना या रिस्टोर जैसा जटिल कार्य करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह टूल का इस्तेमाल करने से आप जान पाएंगे की आपके फोन मे क्या कमिया है ओर गूगल टूल इसको खुद से ठीक करने की कोसिस करेगा।

यह भी पढ़ें:

 
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment