WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now
 

Hyundai Creta Facelift लॉन्च होने को तैयार, जाने चौंका देने वाले फीचर

Hyundai Creta Facelift: नया साल आने वाला है इसे मे हुंडई अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हुंडई की हुंडई क्रेटा Second-generation की सेल (Sale) 2020 से सुरुवात हुई थी।

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

अब हम जानते है। की हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अब 2024 मे लॉन्च किया जीएगा। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं है की कोन से Date मे लॉन्च होगी। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यह Hyundai Creta Facelift 16 जनवरी 2024 को भारत मे लॉन्च हो सकती है।

कैसा होने वाला है Hyundai Creta Facelift Design

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के नए Generation को अंतरराष्ट्रीय बाजार मे लॉन्च कर दिया गया है। अब 2024 मे भारतीय बाजार मे भी लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन मन जा रहा है की भारत मे लॉन्च होने वाले मोडेल मे कुछ परिवर्तन हो सकते है, इसके डिजाइन की बात करें तो सामने की तरफ नया Design देखने को मिलता है जिसमे सामने एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल और अधिक बड़े और चकोर आकर के ग्रिल के साथ यह गाड़ी आने वाली है। सामने मे आपको नई क्रोम फिनिशिंग के साथ नया सिल्वर स्पीड प्लेट देखने को मिलेगा साथ ही गाड़ी मे नया फोग लाइट भी मिलने वाला है।

Hyundai Creta Facelift Cabin

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के कैबिन मे बड़ा बदलाव किया गया है। इसमे आपको नए डिजाइन के साथ-साथ डैशबोर्ड लेआउट जो की सेंट्रल कंसोल और नई सीट अफॉल्स्टरी के साथ पेश होने वाली है। कैबिन का थीम भी एकदम नया होने वाला है जिसमे आपको कई जगह पर सॉफ्ट टच देखने को मिलेगा। पुराने Generation के मुकाबले इस गाड़ी मे एक प्रीमियम कैबिन मिलने वाला है। वही कैबिन मे फुट वेल लाइटिंग की सुविधा मिलेगी।

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Safety features के मामले मे Hyundai Creta Facelift

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अच्छे सेफ़्टी फीचर के साथ आने है। दिखने के साथ-साथ सेफ़्टी फीचर होने अति आवस्यक है। इसे मे आपको इस हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मे Hyundai Verna मे मिलने वाले सुरक्षा सुविधा के समान ही इस गाड़ी मे भी लेवल 2 ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाने वाला है। वापस लाइन में लाना ,ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम,एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट,ड्राइवर चेतावनी, आगे और पीछे टकराव से बचाव मिलने वाला है।

Hyundai Creta Facelift का Engine

सभी मोडेल की तरह इसका इंजन भी बोनेट के नीचे ही होगा साथ ही बहुत से इंजन ऑप्शन के साथ हुंडई क्रेटा को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई क्रेटा 2024 मे आपको तीन इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे।

Specification1.5-litre N.A. Petrol1.5-litre Turbo-petrol1.5-litre Diesel
Power (PS)115160116
Torque (Nm)144253250
Transmission6-speed MT, CVT6-speed MT/ 7-speed DCT6-speed MT/ 6-speed AT
Hyundai Creta Facelift Engine

Hyundai Creta Facelift Price in India

आने वाले इस हुंडई क्रेटा की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 11.00 लाख से 18.00 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। लेकिन आपको बात दे तीन इंजन विकल्प के साथ आने पर इसकी कीमत हर मॉडल के लिए अलग अलग होगी। इसकी कीमत के बारे मे कंपनी ने अभी तक कन्फर्म नहीं किया है।

Read This Also-

Realme C67 5G Launch Date And Price In India: फ्री मे जीतने का है मौका !

बस एक मिनट में Ayushman Card Download करें अपने मोबाइल से

 
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
 
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment